मेरा नाम पीआर राधेश्याम साय है और मैं फायर एंड सेफ्टी में इंजीनियरिंग किया हूं.में इस वेबसाईट Gyaandhara.co.in का फाउंडर हूं .करीब 8 साल तक मैंने बहुत सारे कंपनी में काम किया हूं.इसी काम करते समय मुझे ब्लॉगिंग में इंटरेस्ट आने लगा क्योंकि मुझे ढेर सारे चीज पढ़ने का आदत था. मैं पढ़ने के लिए हमेशा बुक्स और कंप्यूटर में बहुत सारे सब्जेक्ट को सर्च करता था और पढ़ता था. लेकिन मैंने देखा की सभी प्रकार का जानकारी एक ही जगह उपलब्ध नहीं है.इसी दौरान मुझे एक आइडिया आया क्यों ना हर किसम का जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध हो. इसी आइडिया ने मुझे मेरा वेबसाइट है ज्ञानधारा शुरू करने का प्रेरित किया.मैं जब शुरू किया तो अकेला था लेकिन अब इसको चालू रखने के लिए कुछ स्पेशलाइज एंप्लोई है.
यह वेबसाइट जानकारी पर आधारित है मैंने इस वेबसाइट को जुलाई 2021 में शुरू किया था और अभी अपना काम जारी रखा है.इस वेबसाइट ने आपको सभी किस्म का जानकारी मिल जाएगा जिससे हर वर्ग का लोगों को जानकारी मिल सके। जैसे पढ़ाई से लेकर पैसे कमाने तक का सभी किसम का जानकारी इस वेबसाइट में उपलब्ध कराया गया है.अभी के समय में रोजगार का समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो हमने बिजनेस के बारे में इस वेबसाइट में बहुत ही अच्छे जानकारी दी है बिजनेस का हर पहलू को काफी अच्छे तरीके से कवर किया गया है जिससे पढ़ने वाले आसानी से समझ सके। हम जिस चीज के बारे में जानकारी देते हैं उसका सभी बिंदुओं पर लिखते हैं जिससे किसी भी टाइप का जानकारी छूट ना जाए. हमारा यूट्यूब चैनल भी है जिससे हम आपको वीडियो के माध्यम से जानकारी पहुंचाते हैं.
ज्ञान धारा बहुत बड़ी वेबसाइट है जिसने सभी प्रकार का ज्ञान उपलब्ध है और उससे जुड़े सवालों के जवाब अपने पाठकों को ब्लॉग के जरिए एवं अपना यूट्यूब पर चैनल के जरिए बताएं जाते हैं इसीलिए यह साइट पाठकों के द्वारा बहुत प्रसन्न किए जा रहे हैं क्योंकि इसमें अति सरल शब्दों में उन तमाम विषयों को बताया गया है